लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने की थोक बंद कार्यवाही
शिवपुरी। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 सीएचओ, 4 एएनएम सहित सेक्टर सुपर बाइजर, एलएचव्ही और नर्सिंग आफीसर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिनके प्रति उत्तर से बरिष्ठ अधिकारियों के संतुष्ट न होने पर कडी कार्यवाही की जाने की संभावना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें अनमोल पोर्टल में एंट्री जैसे गंभीर बिषयों में खासी कमियां पाई गई थी। इन कमियों को दूर करने और जबावदेही सुनिश्चित करने के लिए विडियों कान्फ्रेंस का आयोजन दिनांक 6 फरवरी 2022 को किया गया था,लेकिन रविन्द्र नागर सीएचओ बडेरा पिछोर, प्रताप सिंह सेंगर सीएचओ खरेह बदरवास, रिंकू चौरसिया सीएचओ देहरादा गणेश, दिनेश कुमार सीएचओ सीएचसी बदरवास, हरीश मंडेरिया सीएचओ सीएचसी बदरवास, रमेश सेलर सीएचओ काररखेडा पिछोर, मनीषा दीवान सीएचओ चंदावनी पिछोर अनुपस्थित रहे। जिससे इनके क्षैत्र में अनमोल पोर्टल एंट्री को लेकर आवश्यक कार्यवाही नही हो सकी। इसी प्रकार जीवन लता गुप्ता एलएचव्ही खरैह बदरवास, श्रीमती लक्ष्मी रिठौरिया एएनएम किलावनी, कुसुम भार्गव एएनएम पडोरा पिछोर, जयश्री बडेरिया एएनएम पिपारा पिछोर भी अनुपस्थित रही। जिन्हें कारण बताओं सूचना पत्र देकर अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करने को कहा गया है।
सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने बताया कि उनके द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र राजा की मुढेरी का औचक्क निरीक्षण कर टीकाकरण की समीक्षा की गई जिसमें एलएचव्ही विमला शर्मा एवं सेक्टर सुपरवाईजर प्रदीप कटारे को अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
यहां यह उल्लेखित करना आवश्यक है कि कर्मचारियों प्रति उत्तर से बरिष्ठ अधिकारी संतुष्ट नही हुए तो इन्हें कठोर कार्यवाही का सामना करना पड सकता है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अनमोल पोर्टल, सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों के निदान में बरती जा रही लापरवाही से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह खासे नाराज है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें