शिवपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी
ने सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया।
आज दिनांक 12 फरवरी 2022 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीमान राधाकिशन मालवीय माननीय जिला न्यायाधीश श्रीमान पवन शंखवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय एवं श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कैदियों को बताया गया कि यदि उनके पास वकील नहीं है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से वकील प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ साथ बंदिओं को निशुल्क विधिक सहायता, अपीलीय अधिकार एवं जमानत के संबंध में जानकारी भी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें