शिवपुरी पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को किया दस्तयाव इंदौर की एक फैक्ट्री मे कर रहा था काम
शिवपुरी। ग्राम गाजीगढ थाना गोवर्धन निवासी एक नाबालिग को शिवपुरी पुलिस ने इंदौर की एक फैक्ट्री में काम करते कब्जे में लिया फिर घरवालों को सौंप दिया। घर वाले अपहरण की बात कह रहे थे लेकिन जब 16 साल का उक्त नाबालिग मिला तो बताया कि घर वाले न तो मोबाइल दिला रहे थे और न ही खर्च करने के लिये रुपये इसलिये वह बिना बताए घर से चला गया। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। दरअसल दिनांक 10.01.2022 को फरियादी रमेश पुत्र नक्टूराम धाकड निवासी ग्राम गाजीगढ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी ने थाना गोवर्धन पर रिपोर्ट किया कि मेरा लडका उम्र 16 साल सरवन तालाब किनारे फ्रेस होने की कहकर गया था जो वापस घर नहीं आया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे परिजनों द्वारा अपह्ररण की आशंका जाताई जा रही थी अतः उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अपह्रत हुये बालक को शीघ्रातिशीघ्र दस्तायव करने के निर्देश दिये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री निरंजनसिंह राजपूत के निर्देशन में अपह्रत बालक को दस्तयाव करने के हर सम्भव प्रयास किये गये । दिनांक 08.02.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि अपह्रत बालक के पिता रमेश धाकड के फोन पर दो बार बात हुई है जिसमे उक्त व्यक्ति द्वारा नाबालिक से फोन लेकर बात करना बताया, उक्त नम्बर की सायवर सेल से लॉकेशन निकलवाई तो उक्त लॉकेशन इंदौर मे आने से पुलिस टीम बनाकर इंदौर भेजी गई । सिम धाकर बारबार अपना लोकेशन बदल रहा था जिससे बालक की दस्तयावी मे कभी समस्या आई । पुलिस टीम को लसूडिया क्षेत्र के ट्राँसपोर्ट और फैक्ट्रियों मे जाकर तलाश करने पर दिनांक 10.02.2022 को लापता बालक को कामाख्या इण्डस्ट्रीज मे काम करते हुये दस्तयाव कर पूँछताछ की तो बालक ने बताया कि उसने मोबाईल के लिये घर वालों से पैसे माँगे थे जो नही मिले तथा खर्चे के लिये भी पैसे नही मिलते थे इसलिये वह नाराज होकर घर से बिना किसी को बताये पैसे कमाने के लिये पहले रतलाम तथा फिर इंदौर आ गया था उसे कोई अपह्ररण करके नही ले गया था, वह अपनी मर्जी से इंदौर आकर काम करने लगा था । उक्त बालक को दस्तयाब कर इंदौर से लाकर उसके घर वालों को सुपुर्द किया।
उक्त कार्यवाही में उनि दिनेश सिंह नरवरिया थाना प्रभारी गोवर्धन, उनि अरविन्द सिहं चौहान थाना बैराड, सायवर सेल प्रभारी उनि मुकेश दुबौलिया, सउनि जण्डेलसिंह, सउनि संदीप कुजूर, प्रआर. निरंजन सिंह गुर्जर, प्र.आर. वीरेन्द्र सिह ,आरक्षक सुरेन्द्र यादव, आर. अजय यादव, आर. जितेन्द्र सिह, आर लाल सिह , थाना गोवर्धन, प्रआर. देवेन्द्र , आरक्षक दामोदर सायवर सेल शिवपुरी की अहम भूमिका रही। अपह्रत की दस्तयावी मे सउनि जण्डेलसिंह , आर. 188 सुरेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें