Responsive Ad Slot

Latest

latest

क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए काम करना मेरा कर्तव्य: मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी के विकास के लिये कटिबद्ध मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के दो दिन के दौरे का आज पहला दिन तूफानी रहा। सुबह से शाम तक अनवरत कार्यक्रम जारी रहे जिसमें आयरन लेडी यानि श्रीमंत लगातार व्यस्त रहीं। इस दौरान अनेक सौगात मिलीं जो शिवपुरी के लिये मिसाल साबित होंगीं।
दौरे के दौरान श्रीमंत ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरसमा में जल जीवन मिशन के तहत मड़ीखेड़ा समूह जल प्रदाय योजना की उच्च स्तरीय पानी की टंकी का भूमि पूजन करते हुए कहा कि 'यदि मेरे क्षेत्र में विकास हो रहा है और मेरे क्षेत्र की जनता खुशहाल है तो मुझे भी कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। जनता की खुशहाली के लिए काम करना मेरा कर्तव्य है।'
पिपरसमा में किया पानी की टँकी का भूमिपूजन
1.25 लाख लीटर की क्षमता की यह पानी की टंकी लगभग 17 लाख 20 हजार की लागत से बनाकर तैयार की जाएगी। इससे ग्रामीणों को आसपास के क्षेत्र को पानी की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगातार काम किया जा रहा है। गांव में मंदिर पर धर्मशाला बनवाई गई है। कृषि मंडी पिपरसमा में तैयार की गई है। इसके अलावा जिले का कृषि विज्ञान केंद्र भी पिपरसमा में है। ग्रामीणों से उन्होंने स्कूल आंगनवाड़ी भवन के बारे में भी पूछा और जब उन्हें पता चला कि आंगनबाड़ी भवन जीर्ण अवस्था में है तब मौके पर ही महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनवाड़ी केंद्र ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गांव में आंगनवाड़ी को कोई भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से गोद ले सकता है तब उनकी बात सुनकर तत्काल मौके पर ही ग्रामीण रघुवीर धाकड़ ने आंगनवाड़ी को गोद लेने के लिए आगे आये।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गांव में पंचायत भवन बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करें। महिला शक्ति को आगे लाएं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों प्रमाण पत्र वितरित किए।
गांव में आयुष्मान कैंप लगाने के निर्देश
जब कार्यक्रम के दौरान कुछ ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड ना होने की बात कही तब मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल ही यहां कैंप लगाया जाए और पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को भी कहा कि आयुष्मान कैंप में सभी पात्र हितग्राही समय पर आएं और अपने कार्ड बनवाएं।
दो समूहों को दी 6-6 लाख की राशि
मंगल भवन समूह और सिद्ध बाबा समूह को 6 - 6 लाख की राशि दी है। समूह द्वारा मंडी में कैंटीन लगाई जाएगी जिसका संचालन समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा। टमाटर से प्यूरी तैयार करने का प्रोजेक्ट तैयार करने के भी निर्देश दिये।
विश्व स्तरीय शूटिंग रैंज का होगा निर्माण माधवराव सिंधिया खेल परिसर में विश्व स्तरीय शूटिंग रैंज का निर्माण किया जाएगा, पूर्व में निर्मित शूटिंग रैंज का भी पुर्ननिर्माण कराए जाने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस शूटिंग रैंज का निर्माण 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा। 
देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में
देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में स्थापित होगी। आज भूमिपूजन से 7 दिन पहले भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अकादमी में प्रदेश भर से चयनित 40 महिला खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। शूटिंग रैंज का निर्माण 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा। शिवपुरी के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्रिकेट, हॉकी जैसे बड़े खेलों के अलावा, बैडमिन्टन, टेबिल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, योगा, जूड़ो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, साईक्लिंग, रनिंग ट्रेक आदि जैसे कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें जिले के दूरस्थ अंचल के खिलाड़ी भाग लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129