शिवपुरी। बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हेतु ध्यान (मेडिटेशन के महत्व को सुश्री जया शर्मा और श्रीमती साधना रघुवंशी द्वारा विद्यार्थियों को समझाया गया और बताया कि नियमित ध्यान करने से आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी, सकारात्मक ऊर्जा का संचार, तनाव से मुक्ति एवं मन की शांति, कार्य करने की क्षमता एवं सोचने समझने की क्षमता का विकास तथा लक्ष्य को प्राप्त को किया जा सकता है इस अवसर वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती कामिनी सक्सेना, प्राचार्य पवन उपाध्याय, वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश पाल, श्री सीएम अवस्थी एवं श्रीमती सविता बंसल उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें