शिवपुरी। नगर में पुराने टोल वायपास स्थित मातोश्री गार्डन में सोमवार की रात 9 बजे महिला संगीत के दौरान दुल्हन की माँ का पर्स चोरी हो गया। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जब कैमरों से चोर की तलाश की तो एक 10 साल का बालक लाल रँग का पर्स चोरी करके ले जाता नजर आया। जिस पहली मंजिल के हॉल में कार्यक्रम आयोजित था उसमें यह चोर मेहमानों के साथ नहीं बल्कि खुद चौहान भाभी के पास किसी सगे रिश्तदार की तरह बैठा था। कोट पेंट शर्ट में यह बैठकर इधर उधर ताक झांक कर रहा था। आप वीडियो देखियेजैसे ही कुछ महिलाओं का आगमन हुआ तो चौहान की पत्नी उनकी तरह गई इसी बीच झट से सक्रिय हुए इस बालक ने पर्स उठाया और तेजी से जीने की तरफ कदम बढ़ाता नजर आया। इस होटल में ऊपर के होल की एक तरफ जीने से रेस्टोरेंट की तरफ निकासी है जबकि दूसरी तरफ के जीने अंदर गार्डन की तरफ उतरे हैं। उक्त चोर बालक वहीं से बैग कोट में छुपाकर उतरा और तेजी से बाहर निकल लिया। आप देखिये वीडियो में जाता चोर। इसके बाद यह मैदान में भी तेज कदमो से वायपास की तरफ कदम बढ़ाता नजर आया है। यह भी आप देखिये वीडियो। इस घटना को लेकर यह भी अंदाज है कि कुछ लोग गेंग की सूरत में आसपास मौजूद रहे हो। पुलिस को गुना के लड़कों की करतूत जान पड़ रही है जिन्होंने पास के मेरिज गॉर्डन में भी कुछ दिन पूर्व चोरी की थी। हालांकि कोतवाली पुलिस रात को मेरिज गार्डन पहुंची और औपचारिकता निभाकर लौट आई। आज दोपहर बाद तक चोर बेसुराग है। जबकि पुलिसकर्मियों का कहना था कि यही बालक नक्षत्र गार्डन से भी पर्स चुराकर ले गया था।
बता दें कि हवाई पट्टी स्थित किशोर सिंह चौहान की बिटिया की शादी से पहले आज महिला संगीत का आयोजन था। जो बैग चोरी गया उसमें व्यवहार के साथ नगदी व जेवर बताए जा रहे हैं। चोरों के निशाने पर मैरिज गार्डन
नगर के मैरिज गार्डन चोरों के निशाने पर हैं। सीसीटीवी होने के बाबजूद सूटेड बालक, बच्चे इन गार्डन में सामान चोरी करते हैं। जिन पर कोई शक नहीं करता लेकिन यही बच्चे गुल खिला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें