शिवपुरी। सबसे पहले तो धमाका टीम और हम सभी की तरफ से एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। दूसरी बात हम आपको बता दें कि एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया एक नेकदिल और बेहतरीन इंसान हैं। संवेदनशील होने के साथ साथ मिलनसारिता उनके व्यक्तित्व को खास बनाती है। सोमवार 7 फरवरी 2022 को उनका जन्मदिन था। इस मौके पर उनके बच्चों और ऑफिस स्टाफ द्वारा पोहरी क्षेत्र के
आदिवासी बस्ती के बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया। यहां बच्चों को स्वल्पाहार के साथ बच्चों को जब उपहार और मिठाइयां दी जा रही थी तब उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चों को खुश देखकर डॉक्टर बरहादिया बड़ा आनंदित महसूस करते दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा मुझे की मानो जीवन की सारी खुशियां इस एक पल में समा गई हो। आज से पहले जन्मदिन मनाने की इतनी खुशी कभी नहीं हुई। जीवन के अभी तक के जन्मदिन के अवसर पर आज जैसा उपहार कभी नहीं मिला। परिवार एवं आफिस स्टाफ को बहुत बहुत धन्यवाद आभार ॵर एक धन्यवाद उन बच्चों को जिन्होंने जन्मदिन विशेष रुप से मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें