साहित्य कॉर्नर
#बह्र--2122,2122,2122,212
#पिता
************************
जिन्दगी की हर खुशी मुझको दिलाता है पिता।
नाज़ नख़रे सब मेरे सर पर उठाता है पिता।।
👩👩👧👦
दूर रहकर भी हमेशा फ़िक्र लाडो की लगी।
आज भी उपहार मुझको खूब लाता है पिता।।
👩👩👧👦
मुस्कुराहट को सदा होटों पे अपने रख के ही।
दर्द सारे ही अकेले झेल जाता है पिता।।
👩👩👧👦
तेज आयें आँधियाँ,तूफान भी आयें मगर।
हौसले रख कर सदा ही जीत जाता है पिता।।
👩👩👦👦
तुम बनो काबिल जहाँ में नाम रोशन खूब हो।
ये दुआएँ #अंजली को दिये जाता है पिता।।
👩👩👦👦
#कृष्णदीवानी_अंजली✍️

Bahut sundar. Sadar Pranam
जवाब देंहटाएं