साहित्य कॉर्नर
#बह्र--2122,2122,2122,212
#पिता
************************
जिन्दगी की हर खुशी मुझको दिलाता है पिता।
नाज़ नख़रे सब मेरे सर पर उठाता है पिता।।
👩👩👧👦
दूर रहकर भी हमेशा फ़िक्र लाडो की लगी।
आज भी उपहार मुझको खूब लाता है पिता।।
👩👩👧👦
मुस्कुराहट को सदा होटों पे अपने रख के ही।
दर्द सारे ही अकेले झेल जाता है पिता।।
👩👩👧👦
तेज आयें आँधियाँ,तूफान भी आयें मगर।
हौसले रख कर सदा ही जीत जाता है पिता।।
👩👩👦👦
तुम बनो काबिल जहाँ में नाम रोशन खूब हो।
ये दुआएँ #अंजली को दिये जाता है पिता।।
👩👩👦👦
#कृष्णदीवानी_अंजली✍️
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
Bahut sundar. Sadar Pranam
जवाब देंहटाएं