ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी उत्सव
खनियांधाना। ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समस्त स्टाफ व छोटे छोटे बच्चों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्राचाIर्य अरविंद बत्सल ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है।
डारेक्टर आशीष जैन, आनंद जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है। जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें