सीएमएचओ ने आशा और आशा सुपर वाईजर पर की कार्यवाही
- योजना बनाकर कार्य करने की दी नसीहत
शिवपुरी। स्वास्थ्य संस्थाओं और स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जयजा लेने औचक निरीक्षण पर निकले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने काम में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के विरूद्ध कडा रूख अख्तियार करते हुए 03 आशा सुपर वाईजर तथा 01 आशा कार्यकर्ता के विरूद्ध मानदेय काटने व अंतिम चेतवानी देने की कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय की है कि गत् दिवस कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ़ऋषीश्वर स्वास्थ्य संस्थाओं के औचक्क निरीक्षण के लिए निकले। जिसमें संस्थाओं का निरीक्षण कर कर्मचारियों से कमियां जानी और उनके समाधान सुझाए तथा काम के प्रति लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को सख्त चेतावनी भी दी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि सतनवाडा विकासखण्ड में राजा की मुढेरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत आशा सुपर वाईजर श्रीमती अंजू यादव 04 फरबरी को टीकाकरण सत्र के दौरान अनुपस्थित पाई गई इसलिए उनका 07 दिन का मानदेय काटते हुए अंतिम चेतवानी पत्र जारी किया गया है तथा इसी क्षैत्र की आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरोज नामदेव के अनुपस्थित रहने, कोविड पेशेंट की डयू लिस्ट न होने तथा कार्य पर निर्धारित डेªस में न आने पर अंतिम चेतावनी दी गई।
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि इसी प्रकार बदरवास विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र मथना, कुटवारा तथा अटलपुर, सुमैला क्षैत्र में कार्यरत श्रीमती क्षमा रजक और श्रीबाई जाटव के द्वारा एएनएम को प्रसूताओं के दस्तावेज न पहुचाने के कारण अनमोल पोर्टल की एंट्री में आए व्यवधान के कारण 03 दिन का मानदेय काटते हुए अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि काम में लापरवाही वाले अब बख्शे नही जाऐंगे। जिस कर्मचारी का जो काम है अथवा जिस कर्मचारी को जो कार्य दिया गया है वह समय पर पूर्ण करे अथवा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। अनमोल पोर्टल, आरसीएच पोर्टल, रिपोटिंग कार्य को कर्मचारी पहली बरियता देकर पूर्ण करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का वह समय नही है जिसमें एक बार में एक काम किया जाता था अब फील्ड स्टाफ को एक समय में कई कार्यो को योजना बनाकर पूर्ण करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें