बदरवास। बदरवास-रन्नौद के हल्का नंबर 39 पर पदस्थ पटवारी जगदीश को लोकायुक्त टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। फोदी नामांतरण के एवज में ली थी रिश्वत। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के प्रभारी वृजमोहन नरवरिया एवं उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुये लगदा लालपुर के पटवारी जगदीश अहिरवार एवं उनके दलाल बहादुर जाटव को 5 हजार रू. की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है। यह रिश्वत इसलिए ली गई थी कि ग्राम लगदा लालपुर के किसान जगभान लोधी के पिता का निधन हो गया था जिनसे फोती नामांतरण के बदले पटवारी एवं उनका दलाल 10 हजार रू. की रिश्वत मांग रहा था जिसमें 8 हजार रू. में सौदा तय हुआ किसान द्वारा पिछले मंगलवार को 2 हजार रू. रिश्वत देकर पटवारी एवं उनके दलाल की रिकॉर्डिंग कर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत के साथ सौंपी जिस पर सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के 5 हजार रू. लेते हुये पटवारी एवं उसके दलाल को रंगे हाथों धर दवोचा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें