शिवपुरी। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था जैन सोशल ग्रुप के द्वारा सेवा कार्य करते हुए सोमवार को स्थानीय आदर्श नगर स्थित शासकीय एकीकृत विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अभय कोचेटा ने बताया कि संस्था के द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन को लेकर शिक्षण सामग्री का वितरण संस्था के द्वारा किया गया,स्थानीय आदर्श नगर के एकीकृत शासकीय विद्यालय परिसर में मौजूद एक सैंकड़ा से अधिक बच्चों को पेन, कॉपी और बिस्कुट के साथ इस शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक लाभचंद जैन, पंकज जैन, पुनीत भांडावत, अरुण जैन शामिल रहे जिन्होंने मिलकर विद्यालय के मौजूद बच्चों को शिक्षण सामग्री का न केवल वितरण किया,बल्कि उन्हें शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूक भी किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व अन्य स्टाफ का सहयोग भी संस्था को प्राप्त हुआ जिन्होंने बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान करने को लेकर आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें