हरियाणा। #Gurugram #ChintelsParadiso सोसाइटी सेक्टर 109 गुरुग्राम में बीती रात सातवी मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की छत गिरी। कई परिवारों के अंदर दबे होने की आशंका, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा। गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की घटना। दरअसल, शहर के सेक्टर 109 स्थित चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक-डी टॉवर की 6वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रेनोवेशन का काम चल रहा था. उसी दौरान ड्राइंग रूम का फ्लोर भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसके बाद छठी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर तक के सभी फ्लैट्स की छत और फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि छठे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर तक कुछ फ्लैट खाली थे, उनमें कोई नहीं रहता था, लेकिन बाकी फ्लैट में हादसे के वक़्त मौजूद कुछ लोगों के मलबे की चपेट में आने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें