
धमाका बड़ी खबर: डीआरएम आये दौरे पर, शिवपुरी स्टेशन पर मिली कमियां लगाई फटकार
शिवपुरी। रेलवे के डीआरएम ने गुना से शिवपुरी होकर ग्वालियर रेल पथ का निरीक्षण किया। स्पेसल ट्रेन से शिवपुरी आये डीआरएम ने शिवपुरी स्टेशन पर खामियों को देखकर स्टेशन प्रबंधक की क्लास ले डाली। बता दें कि पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के डीआरएम ने ग्वालियर-गुना रेल खण्ड का निरीक्षण किया जिसमें रेल संरक्षा पर विशेष फोकस रहा। मण्डल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय आज दिनांक 17.02.2022 को मण्डल के अधिकारियों के साथ भोपाल मंडल के ग्वालियर-गुना रेल खण्ड का निरीक्षण करने आये थे। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने इस रेल खण्ड पर स्थित छोटे-बड़े रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई. लाइन, सम्बद्ध उपकरण, सिग्नल प्रणाली आदि का सघन निरीक्षण कर उनकी कार्य क्षमता को परखा एवं बेहतर रख रखाव के संबंध में अधिकारियो से चर्चा की। इसके साथ ही इस खंड पर स्थित पनिहार, घाटीगांव, शिवपुरी, गुना स्टेशन का निरीक्षण कर संरक्षा उपकरणों की कार्य क्षमता को परखा, साथ ही वहाँ पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई का जायजा लिया। पनिहार स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की साफ सफाई, यात्री सुविधाओं, माल गोदाम के रख रखाव एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। घाटीगांव स्टेशन के निरीक्षण के दौरान संरक्षा उपकरणों की कार्य क्षमता को परखा एवं उनके उत्तम रख रखाव के निर्देश दिये। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। पनिहार से शिवपुरी के मध्य डीआरएम नें कि.मी.1259/29 पर स्थित ब्रिज का सघन निरीक्षण कर उसकी कार्य क्षमता को परखा तथा बेहतर रख रखाव के लिए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।शिवपुरी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने मालगोदाम का गहन निरीक्षण किया एवं बेहतर रख रखाव एवं सुविधाओं के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा की। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई का जायजा लिया। ज्ञात हो कि शिवपुरी स्टेशन की खूबसूरती के लिए स्टेशन के अग्र भाग को नए रूप में सुसज्जित किया गया है, साथ ही यहां पर यात्री सुविधाओं में भी व्यापक सुधार किया गया है। गुना स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम नें सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, साफ सफाई का जायजा लिया। स्टेशन परिसर साफ सुथरा एवं यात्री अनुकूल बनाये रखने के लिए मौके पर ही संबंधितों को निर्देश दिये। रेल संरक्षा की दृष्टि से किये गए आज के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के अधिकारियों और पर्यवेक्षक कर्मचारियों को रेल संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर (संकेत) श्री यतीश सारस्वत, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) श्री अनुराग त्रिपाठी, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजय कुमार गुप्ता, मण्डल इंजीनियर (पश्चिम) श्री रोहित रघुवंशी, सहायक परिचालन प्रबन्धक (कोचिंग) श्री आशीष दुबे सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें