शिवपुरी। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन जिला शिवपुरी के शिवपुरी ब्लॉ अध्यक्ष पद विपिन शिवहरे को शिवहरे समाज ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है और मीडिया का प्रभार भी सौंप दिया है। गत दिवस होटल युवराज खिरनी नाका पर हुए भव्य कार्यक्रम में जिसमें अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे पुरुष वर्ग श्रीमती सीमा शिवहरे महिला वर्ग एवं श्री भागीरथ शिवहरे युवा वर्ग से कलार (जायसवाल) समाज के जिलाध्यक्ष चुने गए साथ ही साथ विपिन शिवहरे को भी उक्त पदभार सौंपा गया एवं जिला उपाध्यक्ष पद का प्रभार मटरूभैया मगरौनी वालों को दिया गया।विपिन ने कहा कि समाज ने मुझे इस योग्य समझा है तो मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाउंगा मैं डॉक्टर राम कुमार शिवहरे जी (संरक्षक), श्री राजेश शिवहरे जी *बाबा महाराज*(संरक्षक),श्री कैलाश शिवहरे (भूसा वाले) एवं श्री रविंद्र शिवहरे जी,श्रीमती सीमा शिवहरे जी , श्री संतोष शिवहरे जी संरक्षक (हंस बिल्डिंग),श्री पवन शिवहरे जी (कोलारस) भूतपूर्व युवा जिलाध्यक्ष श्री मनोज शिवहरे, श्री भागीरथ शिवहरे जी एवं मेरी सभी माताओं बहनों एवं उपस्थित समाज के सभी बुजुर्गों भाइयों युवा साथियों का आभार व्यक्त करता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें