सीएमओ ने कहा गन्दगी देख करे शिकायत
कोलारस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है जिसमे समय समय पर वह खुद स्वयं कई बार अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आते है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश को स्वच्छ बनाने का कवायद की जा रही है इसी क्रम में रविवार को नगर के एप्रोच रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कोलारस नगर परिषद सीएमओ महेश चंद्र जाटव ने स्वच्छता को लेकर एक एक कार्य्रकम का आयोजन किया जहां नगर स्वक्षता को लेकर गहन चर्चा की गई कार्य्रकम में सर्वप्रथम अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिल जैन अन्नी ठेकेदार द्वारा नगर परिषद सीएमओ महेश चंद जाटव का माला पहनाकर स्वागत इंजीनियर गुप्ता व स्वछता ब्रांड एंबेसडर धर्मेंद्र जैन पल्लनकार्यक्रम में अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष मीना जैन रहे।
महिलाओं ने दिए सुझाव
सीएमओ महेश चंद जाटव ने सुजाव मांगे जिसपर महिलाओं ने अपने सुझाव में कहा कि कचरा गाड़ी सुबह की तरह शाम को भी मोहल्लों में जाना चाहिए जिस वजह से दिनभर का एकत्रित कचरा जिसको हम शाम को कचरा गाड़ी में डाल सकेंगे वहिं गायत्री कॉलोनी की नालिया खुली होने की समस्या भी महिलाओं ने सीएमओ के सामने रखी महिलाओं ने बताया कि नालियां खुली होने से जानवर एवं लोग हादसे का शिकार होते रहते है और बदबू आती है गर्मियों में मच्छरों का प्रकोप होता है इस वजह से उनको ढका जाए जिस पर सीएमओ ने जल्द ढकने की बात कही महिलाओं ने कहा कि हमारे घर के पास खाली प्लॉट पड़े हैं जिन पर लोग कचरा कहते हैं जिस वजह से बीमारियों के साथ-साथ दिनभर बदबू आती है जिसमें से रहना दूभर हो जाता है मोहल्लों में डस्टबिन लगाए जाएं यह भी मांग महिला द्वारा की गई। इस दौरान मनोज जैन, सोनू जैन, हेमन्त गर्ग, संजीव जैन, दीपक जैन एवं अग्रवाल महिला मंडक की सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें