शिवपुरी। स्वक्षता सर्वेक्षण में नम्बर एक आना किस दिल को हसरत नहीं होती। कलेक्टर अक्षय सिंह, नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी हम सभी की लाडली मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की मंशानुरूप नगर को सफाई में नम्बर 1 लाने की जिद के साथ जुटे हुए हैं। नगर पालिका शिवपुरी शहर चमकाने की जिद के साथ स्वच्छता महाभियान जारी रखे हुए है। अगर हम सभी मिलकर गन्दगी फेलाने से रोक लें और डस्टबिन के साथ कचरा वाहन में ही कचरा डालने की आदत बना ले तो क्या मजाल की कोई हमको नम्बर 1 आने से रोक सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें