शिवपुरी। ग्राम धंधेरा (रन्नौद) के श्री हनुमान जी मंदिर पर श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ, विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा मैं महिलाओं वच्चों ने वडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का वाचन शिवपुरी की कथा वाचक,वालयोगी पं वासुदेव नंदिनी भार्गव अपनी संगीत मयी वाणी से भक्तों को कथा का रसपान करायैंगीं। कलशयात्रा के वाद आज पृथम दिवस पर नंदिनी भार्गव ने श्री मद्भागवत कथा के महत्म पर प्रकाश डालते हुये वताया,कि जो कथा कराते हैं,उन पर तो ईश्वर की कृपा होती ही है,और आदेश भी लेकिन साथ ही जो भी भक्त श्री मद्भागवत कथा का श्रवण करते हैं,उन पर भी भगवान की असीम कृपा होती है। कलयुग की इस आपाधापी ,भौतिक वादी जीवन मैं, मनुष्य अगर थोडा सा भी समय निकाल कर,प्रभु की इस श्रीमद् भागवत कथा एवं अन्य कथाओं का भी श्रवण करले तो नैया पार के साथ, जीवन धन्य तो समझो ही साथ ही,प्रभु के सानिध्य और कृपा की विशेष गारंटी है, क्योंकि आजकल संसार मैं हर चीज, वस्तु, की गारंटी,वारंटी दौनों समाप्त भले ही हो गई हो परंतु प्रभु की भक्ति और कथाओं के श्रवण से प्रभु कृपा की विशेष गारंटी समझो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें