शिवपुरी। नगर के राघवेंद्र नगर स्थित गुप्ता टाइल्स परिवार के बीच मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया शुक्रवार की शाम पहुंचीं। फर्म के संचालक अशोक गुप्ता के सुपुत्र एवम अमित गुप्ता के छोटे भाई युवा नेता एवम श्रीमंत के लाडले अभिषेक गुप्ता का कुछ दिन पूर्व विवाह हुआ है। श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने अभिषेक दम्पति को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। इन पलों को खास बनाने के लिये गुप्ता परिवार ने भारतीय जनता पार्टी की शिल्पी अम्मा महाराज कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर श्रीमंत को भेंट की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें