Responsive Ad Slot

Latest

latest

ब्राह्यण समाज ने जताया शोक

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
कल्याण चन्द्र द्विवेदी जी भटनावर वाले के निधन पर ब्राह्यण समाज ने जताया शोक
शिवपुरी।
भटनावर के वायोबृद्ध श्री कल्याण चन्द्र द्विवेदी जी पूर्व प्रधानाध्यापक जी का 98 वर्ष के वसंत देखने के बाद निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन ने शोक संवेदना जताई है। इस दौरान ब्राह्यण महासभा के पदाधिकारियो ने द्विवेदी जी से निवृत्ति के बाद ग्वालियर नई सड़क रामकुई के पास अपने परिवार के साथ निवास करते थे अचानक हृइय गति रूक जाने से उनका आकाश्मिक निधन हो गया है श्री द्विवेदी जी ने शिक्षा के साथ पर्यावरण तथा सप्त मणि मंदिर का ज्योणोद्धार कराया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये है उनके दो पुत्र है ओमप्रकाश द्विवेदी और श्रीराम द्विवेदी तथा अपने पीछे भरा पूरा परिवार नाती पंती संती छोड़ गये है 12 फरवरी शनिवार को सुबह 11 बजे लक्ष्मी गंज ग्वालियर शमशान घाट पर दाहसंस्कार होगा तथा 14 फरवरी को उठावनी होगी शिवपुरी में शोकसभा का आयोजन रखा व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। ब्राह्यण महासभा सनातन के जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा ने कहा कि कल्याण चन्द्र द्विवेदी जी का निधन ब्राह्यण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ब्राह्यण समाज ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। शोक जताने वालों में संतोष कुमार शर्मा, आरडी शर्मा, महेश कुमार शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि पाराशर, जिला प्रभारी रजनी मिश्रा, श्रीमती शांति पाठक, राजेन्द्र पाण्डेय, हरगोविन्द शर्मा, डॉ. गोविन्द अवस्थी, अरविंद सडैया, महावीर मुद्गल, बीके शर्मा, विनोद मुद्गल, रघुवरी पारशर , ललित दीक्षित, ब्रजकिशोर त्रिवेदी, महेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र समाधिया, कमरलाल शर्मा, प्रेमशंकर पाराशर, सत्यनारायण दीक्षित, राकेश बिरथरे, राजकुमार सडेया, महेन्द्र कुमार शर्मा, यशवंत भार्गव, रामगोपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, ओपी पाण्डेय शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129