शिवपुरी। आज दोपहर फैमिली कोर्ट शिवपुरी के सामने स्थित शिवा चाट पैलेस पर कोई नंदकिशोर सेन निवासी नरवर अपना आयुष्मान कार्ड और दो आधार कार्ड भूलवश छोड़ गया है। संभवत वह व्यक्ति चाट पैलेस पर नाश्ता करने आया था और वह यहां अपने तीनों कार्ड भूलवश छोड़ गया जो शिवा चाट पैलेस के संचालक संजू सेन को मिल गए हैं। 1 आयुष्मान और 2 आधार कार्ड में लिखे गए पते के मुताबिक यह व्यक्ति नरवर का है। अपने तीनों कार्ड वापस प्राप्त करने के लिए संजू सेन से मोबाइल नंबर 7869647777 पर संपर्क किया जा सकता है और अपनी उचित पहचान बताकर कार्ड वापस ले सकता है। धमाका की अपील 'नरवर के नंदकिशोर जी' आप 'शिवपुरी में शिवा होटल पर छोड़ गये हो' 1 आयुष्मान और 2 आधार कार्ड', इस मोबाइल नम्बर को लगाओ और ले जाओ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें