हीरो मोटोकॉर्प द्वारा एचएफ डीलक्स बीएस 6 एफआई एक्सेन्स टेक्नॉलॉजी की माईलेज प्रतियोगिता शिवपुरी में हुई आयोजित
सफल आयोजन किया। कॉंटेस्ट में हीरो मोटोकोर्प से पंकज यादव जी एवं विष्णुकांत गुप्ता जी और
रघुवंशी हीरो शिवपुरी से श्री गजेन्द्र सिंह रघुवंशी जी मौजुद थे। कार्यक्रम में 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें एचएफ डिलक्स बीएस 6 एफआई एक्सेन्स टेक्नॉलॉजी का मायलेज नापा गया और सभी गाडियों का मायलेज 100 प्लस आया है। हीरो मोटोकॉर्प के टेरेटरी मैनेजर पंकज यादव जी ने बताया कि इस महंगाई के दौर में एचएफ डीलक्स एकमात्र ऐसी मोटरसाइकिल है जो अपनी बेमीसाल मजबूती के साथ-साथ माइलेज में भी नम्बर 1 है। इसकी एक्सेन्स एफ.आई. टेक्नॉलोजी इसे अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर और नम्बर 1 बनाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें