शिवपुरी। भक्तों के अनुसार कभी भगवान दूध पीने लगते हैं तो कभी उनकी आकृति पान के पत्तों पर उभर आती हैतो मंदिरों पर भीड़ नजर आने लगती है। आज नगर की संजय कॉलोनी में भगवान शंकर के पानी पीने की खबर क्या वायरल हुई लोग मन्दिर पर दौड़े चले आये। भीड़ लग गई और ढोलक मंजीरे के साथ भजन भी होने लगे। कुशवाह बगीचे के शंकर जी कुछ दिन पहले ही विराजित किये जाने की बात बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें