शिवपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी ने कौशल विकास के माध्यम से महिला कैदियों को रोजगार उन्मुख करने हेतु सिलाई एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमान विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एवं श्रीमती अर्चना सिंह माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में सर्किल जेल शिवपुरी के अंतर्गत महिला बंदियों को रोजगार उन्मुख करने के उद्देश्य से कौशल विकास किए जाने के लिए आजीविका मिशन एवं भारतीय स्टेट बैंक के कार्यक्रम आर एस ई टी आई के अंतर्गत ब्यूटीशियन एवं सिलाई प्रशिक्षण का सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य महिला कैदियों को जेल की सजा भुगतने के उपरांत बाहर आने पर स्वाबलंबी बनाया जाना है। ताकि वह सिलाई अथवा ब्यूटी पार्लर के माध्यम से अपनी आजीविका हेतु व्यवसाय कर सकें। कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पवन शंखवार माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं जेल अधीक्षक श्री विदित सरवैया एवं आर ए सी टी आई के सदस्यगण उपस्थित रहे। सिलाई प्रशिक्षण हेतु सुश्री गिरजा अहिरवार एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु सुश्री प्रियंका गोस्वामी उपस्थित रहे, जोकि महिला बंदियों को सात दिवस का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
ज्ञातव्य हो कि सर्किल जेल में विरुद्ध कुल 33 बंदियों में से केवल 12 महिलाओं द्वारा उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने में रुचि दिखाई गई जिस पर श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा महिलाओं से प्रशिक्षण ना करने के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि वह सीखने हेतु इच्छुक नहीं है एवं बाहर जाकर मजदूरी इत्यादि करेंगी। तो महिलाओं को समझाया गया कि कौशल विकास के माध्यम से अपने घर पर रहकर ज्यादा शारीरिक श्रम किए बिना एवं अपने बच्चों पर भी बराबर ध्यान देते हुए इज्जत के रुपए कमाए जा सकते हैं इसी के साथ साथ सिलाई इत्यादि के माध्यम से भी अपने घर पर रहकर भी परिवार जनों के एवं व्यवसायिक तौर पर कपड़े सिल सकती हैं। इस प्रकार समझाए जाने पर अधिकांश महिलाओं द्वारा सहमति दी गई एवं रुचि के साथ उक्त प्रशिक्षण में भाग भी लिया जा रहा है। आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को उक्त प्रशिक्षित महिलाओं को इस कार्यालय की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें