शिवपुरी। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई शिवपुरी द्वारा श्री साईं बाबा मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर निकाले गए भव्य पालकी यात्रा समारोह का स्वागत पूजा अर्चना एवं पुष्प वर्षा से किया गया। इस अवसर पर पालकी यात्रा में सम्मिलित भक्तजनों का स्वागत जल एवं आइसक्रीम के साथ किया गया इस अवसर पर महिला इकाई की जिलाप्रभारी प्रीति जैन ,जिलाअध्यक्ष रेनू अग्रवाल, पदाधिकारी गण विनीता जैन, मानसी अग्रवाल ,अर्चना जैन ,श्वेता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, इंदिरा सराफ, सविता बंसल, नंदा खंडेलवाल, आशु अग्रवाल, रीता गर्ग, मंजू अग्रवाल और वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, जिला महामंत्री रमन अग्रवाल, सुमत गुप्ता, योगेश भरत अग्रवाल, विकास गोयल, हिमांशु अग्रवाल और सदस्यगण इस अवसर पर उपस्थित रहे। पालकी चल समारोह के स्वागत के बाद महिला इकाई के द्वारा बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। जिसमें मां सरस्वती की पूजा अर्चना वंदना की गई। साथ ही साथ सत्र की अग्रिम गतिविधियों पर विचार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें