शिवपुरी। नगर के गुरुद्वारे के समीप स्थित जैन डेयरी के संचालक मुकेश जैन रात को बाल बाल बच गए। यहां एक युवक हाथ में खुली तलवार लेकर उन्हें हमला करने और धमकाने जा पहुंचा जिसके नतीजे में हड़कंप के हालात बन गए। युवक गुस्से में हमला करने वाला था लेकिन चप्पल उतरने से हमला टल गया और लोगों ने उसे रोक दिया। घटना रात करीब 9 बजे जैन डेयरी पर जब यह तलवार लेकर युवक पहुंचा तो वहां शहर के डेयरी संचालक मौजूद थे। 15 से ज्यादा डेयरी संचालकों ने जब युवक के हाथ में खुली हुई तलवार देखी तो सभी के पसीने छूट गए। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तब तक युवक भाग निकला। हालांकि देहात पुलिस ने बाद में तलवार जप्त कर ली है। इस मामले में डेयरी संचालक ने कोई केस दर्ज नहीं कराया है लेकिन शहर में किसी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर खुली तलवार लेकर पहुंचने की इस घटना से व्यापारियों में हड़कंप निर्मित हो गया है। जैन डेयरी के संचालक मुकेश जैन ने बताया कि उन्हें 1840 युवक से उधारी लेनी थी। जाफरी नामक युवक का दोस्त उनकी दुकान पर आया था जिससे उन्होंने कहा था कि यह दो-तीन महीने से उसकी अधरी नहीं चुका रहा है। इसी बात से नाराज होकर जाफरी हाथ में तलवार लेकर मुकेश जैन की जैन डिग्री पर जा पहुंचा और उन्हें खुलेआम धमकाने लगा। नशे में धुत जाफरी ने उन्हें धमकाते हुए देख लेने की धमकी दी लेकिन वहां मौजूद व्यापारियों के चलते हमला टल गया। मुकेश जैन ने बताया कि उसे उधारी के पैसे लेने थे लेकिन अक्कू यह कहकर झगड़ा कर रहा था कि मैने उसके किसी दोस्त से कहा कि अक्कू के साथ मत रहा करो, जबकि ऐसी कोई बात मुकेश ने नहीं कही थी। बता दें कि गुरुद्वारे की जैन डेयरी पर उक्त घटना बीती रात की है जो सुबह होते ही शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें