शिवपुरी। यादव समाज के द्वारा इस बार कोरोना के हालात सामान्य होने पर बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ होली मिलन समारोह व बृज की तर्ज पर लठ्ठमार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 20 मार्च रविवार को सांय 4 बजे से स्थानीय श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर झांसी रोड़ शिवपुरी पर किया जा रहा है। जानकारी देत हुए यादव समाज के जिलाध्यक्ष कल्याण यादव (बंटी)ने बताया कि सामाजिक रूप से मिलन समरोह के रूप में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यादव समाज का होली मिलन समारोह व बृज की तर्ज पर शहर के बीचों बीच राधा-कृष्ण मंदिर पर राजपुरा मार्ग पर बृज की तर्ज पर लठ्ठमार होली खेली जाएगी। स्थानीय मंदिर परिसर पर समाजजनों के द्वारा फाग गीत व गायन होंगें। कार्यक्रम में समस्त यादव समाज से आग्रह किया गया है कि वह सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर होली मिलन समारोह व बृज की तर्ज पर लठ्ठमार होली कार्यक्रम में भाग लेेंं। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और सभी समाजजन बड़े ही उत्साह के साथ इस आयोजन में शामिल होंगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें