शिवपुरी। 3 अप्रैल रविवार को इंडकटेन्स एजुकेयर शिवपुरी अपने 6th "आरम्भ" मेगा टैलेंट स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन करने जा रहा है। हमारे शहर के मेधावी छात्र छात्राये और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पसंद शहरवासियों, राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता परीक्षा आईआईटी जेईई, नीट,एन टी एस ई, एंड ओलंपियाड का प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला शहर का एकमात्र संस्थान आपका अपना इंडकटेन्स एजुकेयर शहर के तमाम छात्रों के लिए लाया है सुनहरा अवसर । मेगा टैलेंट स्कॉलरशिप एग्जाम "आरंभ 6th " जिसमे प्रत्येक क्लास *6th*, 7th , 8th , 9th, 10th व 11th ke अंग्रेजी माध्यम के छात्रों केलिए सुनहरा अवसर है प्राइज पाने का 1st प्राइज - साइकिल ,2nd प्राइज - स्मार्ट वॉच , 3rd प्राइज - स्टडी टेबल , टेबल लाइट विद अलार्म क्लॉक जीतने का। साथ ही साथ अवसर है इंडकटेन्स एजुकेयर से जुड़कर अपनी प्रतिभा दिखा कर 5 लाख रुपये स्कॉलरशिप में हिस्सेदारी पाने का अतः छात्रों से अपील है वह अपने ही शहर के इंडकटेन्स एजुकेयर मेगा टैलेंट स्कॉलरशिप एग्जाम में ज्यादा ज्यादा शामिल हो व प्राइज जीते व स्कॉलर प्राप्त करे ओर अपने शहर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम दिलाने में अपना योगदान दे।
एक बार फिर याद रखे एग्जाम डेट 3 अप्रैल है फार्म उपलब्ध है। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पता है।
इंडकटेन्स एजुकेयर आशीर्वाद भवन, राजेश्वरी माता मंदिर के सामने, शंकर कॉलोनी , शिवपुरी। Contact - 7489665801

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें