ग्वालियर 19 मार्च। चेतना मंच के तत्वावधान में विशाल रंगोत्सव होली के पर्व आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मिनिस्टर अनूप मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में क्षेत्रीय विधायक सतीश सिकरवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी , वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पांडेय , मध्य प्रदेश बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र यादव ,पूर्व पार्षद श्री जबर सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम प्रकाश परमार ,संस्था के संरक्षक बृजेश यादव, चेतना मंच के परिजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासीगणो ने ब्रज की होली का आनंद लिया।
चेतना मंच के अध्यक्ष दीपक तोमर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार चेतना मंच प्रति वर्ष रंगोस्त्सव का आयोजन हर्षोल्लास से करता है किन्तु विगत दो वर्षों से कोविड महामारी के चलते रंगोत्सव पर्व को आयोजित नहीं किया जा सका था I इस वर्ष हर्षोल्ल्लास के साथ रंगोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आगरा से आये कलाकारों ने राधा कृष्णा की होली के दृश्यों को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुति दी I
कार्यक्रम में फूलों की होली के में राधा कृष्णा ने जब उपस्थित जान समूह को शामिल किया तो दृश्य अत्यंत ही मनमोहक हो गया तथा सभी दर्शक राधा कृष्ण मय होकर नृत्य करने लगे I
कार्यक्रम का समापन 10 हजार कण्डों से बनी होली के साथ हुआ Iकार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुरेश वर्मा सागर नाती एवं अमर सिंह परिहार को सम्मानित किया गया I
अतिथियों का स्वागत दीपक तोमर ,बृजेश यादव ,ब्रिज किशोर दीक्षित ,डॉ आदित्य भदौरिया ,डॉ अरविन्द मित्तल ,पी .एस.कुशवाह , सुरेश वर्मा ,अनिल शर्मा ,बालकृष्ण शर्मा , सागर नाती , मूलचंद रसेनिया ,के .सी .शर्मा , ऐ .के .द्विवेदी ,पुखराज मीणा ,सुभाष रावत ,,विजय मिश्रा ,अशोक मिश्रा ,विकास अग्रवाल ,अनंत आदित्य दीक्षित ,सूरज वर्मा ,पंकज दीक्षित आदि ने किया
कार्यक्रम का संचालन बृजकिशोर दीक्षित ने किया स्वागत भाषण दीपक तोमर ने एवं आभार प्रदर्शन बृजेश यादव ने किया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें