गुना। जेसीआई जॉन उपाध्यक्ष जेसी नितेश मंगल द्वारा बताया गया जेसीआई गुना पायोनियर के लिए गौरव की बात है की वर्ष 2021 में जेसी अनुज जैन कैंची बीड़ी द्वारा संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर पद पर रहते हुए 100% एफिशिएंसी से काम करने पर जे सी आई जॉन द्वारा HGF ( HENRY GIESSENBIER FELLOW ) अवार्ड से सम्मानित किया है
इसके लिए समस्त जेसीआई पायोनियर के सदस्यों द्वारा अनुज जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जेसीआई के तत्कालीन प्रेसिडेंट नितेश मंगल एवं सचिव आदर्श गोयल ने समस्त मीडिया का आभार व्यक्त किया है। वर्तमान जेसीआई पायोनियर प्रेसिडेंट जेसी वैभव टाटिया द्वारा इसे जेसीआई गुना पायोनियर की बड़ी उपलब्धि बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें