शिवपुरी। आपको याद होगा हमने टिक्की वाले विनोद कुशवाह की मौत और उसकी संकट में आई 4 बेटियों की खबर 17 मार्च को धमाका में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इन मासूम बेटियों की माँ की पहले ही मौत हो चुकी है, अब टीबी की
बीमारी से काल के गाल में समाए पिता की इन अनाथ नाबालिक बेटियों की सहायता के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सबसे पहले एक गुप्त दान जबकि डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता ने 5100, अग्रवाल ट्रेडर्स के हरिओम अग्रवाल ने 2100, धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने 2100 रुपये देने का संकल्प किया। इसी बीच धमाका की खबर में सहयोग की अपील पढ़ने के बाद नगर सेठ स्वर्गीय सांवलदास गुप्ता के सबसे छोटे सुपुत्र दिनेश गुप्ता मोहन मेडिकल ने 5100, खनियाधाना के व्यवसाई व पत्रकार आनद जैन ने 2100, लायंस क्लब के सौरभ सांखला ने 500 रुपये देने का संकल्प कर लिया है। यह सिलसिला चल ही रहा था कि इसी बीच कलेक्टर अक्षय सिंह ने एसडीएम गणेश जायसवाल को इन बेटियों से मुलाकात कर सहायता हेतु कहा था। आज यह निर्देश रंग लाया है। एसडीएम जायसवाल के अनुसार उनके परिवार से मिलकर उनको रेड क्रॉस से सहायता राशि उपलब्ध कराने एवं संबल की सहायता राशि की प्रक्रिया करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने की रूपरेखा तैयार की गई तथा प्रतिमाह राशन की व्यवस्था के साथ नल कनेक्शन लगाने की प्रक्रिया की गई तथा सभी बच्चों को आईपीएस स्कूल में निशुल्क पढ़ाई के साथ बस्ता ड्रेस किताबों आदि को उपलब्ध कराने का कार्य किया गया तथा आवश्यकता पड़ने पर समाजसेवी एवं बड़ी कंपनी के लोगों से भी उनका घर बनवाने एवं प्रतिमाह आय का स्रोत बनाने हेतु भी सफल प्रयास किया जाएगा। दोस्तों यह मदद की मुहिम रुकना नहीं चाहिये। आखिर एक नहीं बल्कि 4 बेटियों का सवाल है। बता दें कि इस मदद की अलख एक सजग, संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी ने उठाई थी, जिसे धमाका ने आगे बढ़ाया। वह व्यक्तित्व अपना नाम तक सामने लाने के इक्छुक नहीं। महिला एवम बाल विकास विभाग भी इसमें मदद कर रहा है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें