शिवपुरी, 29 मार्च 2022। शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन एवं परिवार पेंशन प्रकरणों एवं उनको देय स्वत्वों के निराकरण शासन की
मंशानुरूप समय-सीमा में किया जाने हेतु विशेष शिविर 29 मार्च से 31 मार्च तक जिला पेंशन कार्यालय शिवपुरी में आयोजित किए जाएगें।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि लंबित पेंशन अथवा परिवार पेंशन के प्रकरणों को निराकरण हेतु 29 मार्च से 31 मार्च तक जिला पेंशन कार्यालय शिवपुरी में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में समस्त लंबित पेंशन प्रकरण ऑनलाईन प्रस्तुत कर पेंशन शाखा में संबंधित लिपिक को भेजकर पेंशन कार्यालय से समन्वय कर पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। पेंशन प्रकरण प्रस्तुत न करने की दशा में संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें