Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: आदिवासी बालक के अंडकोष से निकली 30 एमएम की पथरी, जिला अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

सोमवार, 14 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
अंडकोष का ऑपरेशन कर बचाई आदिवासी बच्चे की जान
जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हुआ अंडकोष का सफल आपरेशन 
शिवपुरी 14 मार्च 2022। जिला चिकित्सालय शिवपुरी के चिकित्सकों ने एक 8 वर्षीय आदिवासी बच्चे के अंडकोष (बृषण) की सर्जरी कर उसमें से 30 एमएम की पत्थरी के टुकडे निकाल कर बच्चे की जान बचाने का काम किया है। 
उल्लेखनीय है कि श्योपुर जिले के विजयपुर में निवास करने वाले हरेन्द्र आदिवासी का 8 वर्षीय पुत्र मंजेश आदिवासी लबे समय से मूत्र निकासी का द्वार अवरूद्ध होने की समस्या से परेशान था। उसका मूत्र नली से न आकर अंडकोष में बने एक छिद्र से आ रहा था। जिसके बाद धीरे धीरे अंडकोष में दर्द रहने लगा और इनफेक्शन फैलने लगा, जिससे बच्चे में खून की कमी भी होने लगी, लेकिन मजूदरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार के पास धनाभाव के चलते उपचार कराने में असमर्थता रही। जब परेशानी अत्यधिक बड गई तब बच्चे के परिजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी लेकर आए, जहां सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ पी.के.खरे ने बच्चे का परीक्षण किया तथा डॉ पंकज गुप्ता, डॉ. सुधीर सिंह, निशा तिवारी एवं बालकृष्ण के साथ बच्चे के आवश्यक परीक्षण के उपरांत आपरेशन निर्धारित किया और आज दोपहर सफल आपरेशन कर 30 एमएम की पथरी निकाली जिससे बच्चे की जान बच सकेगी। यदि बच्चे का आपरेशन न होता तो इनफैक्शन के कारण बच्चे के गुर्दे भी खराब होने की पूर्ण संभावना थी।
सिक्का भी निकाला
ज्ञात हो कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय के चिकित्सक इससे पूर्व सिक्का लील गई बच्ची का सफल आपरेशन कर चुके है जिसकी सराहना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी। आज पुनः अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का सफल आपरेशन कर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने नया कारनामा कर दिखाया है।
लाईफ का पहला केस अंडकोष में पथरी
8 वर्षीय आदिवासी बच्चे का सफल आपरेशन करने वाले चिकित्सक दल डॉ पी.के. खरे कहा कि अंडकोष में 30 एमएम की पथरी रेयर केस था । ऐसा सामान्य तौर पर नही होता है। बच्चे की मूत्र नली फट जाने और दूसरे स्थान से मूत्र वहने तथा  मूत्र का रिसाब अंडकोष में होने के कारण बच्चे के अंडकोष में पथरी की समस्या हुई। 
डॉ खरे के अनुसार यह उनके चिकित्सकीय जीवन का पहला केस है जिसमें अंडकोष में इतनी बडी पथरी जमा हुई।
सफल आपेरशन पर अधिकारियों ने की सराहना
जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सर्जरी रोग विभाग के चिकित्सक डॉ पी.के.खरे ने बच्चे का परीक्षण किया तथा डॉ पंकज गुप्ता, डॉ. सुघीर सिंह द्वारा 8 बर्षीय आदिवासी बच्चे की सफल सर्जरी की खबर जैसे ही स्वास्थ्य एवं प्रशासन के बरिष्ठ अधिकारियों को हुई सभी ने चिकित्सकों की खासी सराहना की। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान आदि है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129