शिवपुरी। सभी साईं भक्तों को जान कर बड़ा हर्ष होगा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 मार्च 2022 शुक्रवार को साई बाबा मंदिर शिवपुरी के 12वें स्थापना दिवस के असवर पर द्वितीय बार साई बाबा की भव्य पालकी निकलेगी जो साई मंदिर 4 बजे से प्रारंभ होते हुए पानी की टंकी से माधव चोक चौराहा , कोर्ट रोड , अस्पताल चौराहा से कस्टम गेट , सदर बाजार से गांधी चौक , 14न. कोठी , भैरो बाबा मंदिर के सामने से होते हुए न्यूब्लॉक , हंस बिल्डिंग , से कमलागंज से पुनः माधव चौक होते हुए साई बाबा मंदिर पर चल समारोह का समापन होगा एवं साई बाबा दरबार में आकर्षित फूल बंगला , छप्पन भोग व दोप 11 बजे से 3 बजे तक भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा सभी भक्तों से आग्रह है कि फिजिकल पानी की टंकी के पीछे साई बाबा मंदिर पर सपरिवार पधारने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें