शिवपुरी। केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया जी का आज प्रस्तावित दौरा निरस्त हो गया है। अचानक आवश्यक कार्य के फलस्वरूप दौरा निरस्त हुआ है। जिले के अधिकारियों ने इससे राहत की सांस ली है। बता दें कि श्रीमंत का 4 मार्च को शुक्रवार आना प्रस्तावित था। उन्हे शहर में निर्माणाधीन सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रमों में शामिल होना था इसके अलावा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की एक बैठक भी आयोजित की जा रही थी। कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होने के बाद श्रीमंत को 6 बजे जाना था। इसी बीच भोपाल से उनका आना स्थगित हो गया है। खास बात यह है कि जिले में जो अधिकारी केवल श्रीमंत के आने के हिसाब से ही कामकाज करते हैं उन अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति थी, लेकिन दौरा निरस्त होने की जानकारी जैसे ही मिली है उन्होंने ठंडी सांस ले ली है। 12 बजे श्रीमंत को आना था और सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद कार्यक्रम आयोजित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें