जिला आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ी अवैध शराब के डेरे पर मिलीं घूंघट वाली बंजारन कुछ की गोद में दुधमुहे बच्चे भी
शिवपुरी। जिले में अब अवैध शराब के कारोबार में महिलाओं की एंट्री हो गई है। एक समय तक पुरुषों को सहयोग तक सीमित महिलाएं अब अवैध शराब के निर्माण में पारंगत हो गईं हैं। दो जगह छापेमारी में यह सामने आया है जब जिला आबकारी की टीम ने बंजारों के ढेरों पर अलग अलग छापेमारी करअवैध शराब जब्त की। खास बात यह है कि 'आरोपी घूंघट वाली बंजारन' पकड़ी गई हैं, 6 में से 5 बंजारन हैं जिनमे से कुछ दुधमुँहे बच्चों की माँ भी हैं।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देश अनुसार जिला आबकारी श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व मे अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण एवं जहरीली शराब के विरूद्ध जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। होली के त्योहार के मद्देनजर दिनांक 20/03/2022 को शिवपुरी वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा शिवपुरी में ग्राम सिंहनिवास बंजारों का डेरा एवम नोहरीकलां बंजारों के डेरे पर दबिश देकर 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर 6आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 36 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं मदिरा निर्माण का समान जब्त कर 2000 किलो गुडलहान मौके पर नष्ट किया गया। जिनकी कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये है। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी विनीत शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक और आबकारी मुख्य आरक्षक , आरक्षकों एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें