शिवपुरी। उत्कृष्टता के लिये दिया जाने वाला कायाकल्प अवार्ड एक बार फिर शिवपुरी जिले के खाते में आ गया है। जिला अस्पताल सहित 7 सामुदायिक एवम 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प पुरस्कार मिल गया है। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास, कोलारस, पोहरी, सतनवाड़ा, खनियाधाना, पिछोर शामिल हैं जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़, मुहारी व मगरौनी को कायाकल्प अवार्ड मिला है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन एवम जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने स्वास्थ्य टीम को इस उपलब्धि को लेकर बधाई दी हैं।
एक बार फिर शिवपुरी की स्वास्थ्य संस्थाओं ने किया कमाल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य संस्थाओं को मापदण्ड के अनुरूप विकसित करने की शुरूआत वर्ष 2015 में की गई। जिसके अंतर्गत मापदण्ड अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं को तीन स्तरीय मूल्यांकन पर खरा उतरना अनिवार्य है। जिसमें अस्पताल की साफ सफाई, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, अस्पताल में जैविक अपशिष्ठ प्रबंधन, संक्रमण मुक्त बातावरण और मानव संस्थान की गुणवत्ता युक्त कार्य शैली, समुदाय स्तर से भागीदारी, रोगियों की संतुष्टि, रिकार्ड का रख रखाब, स्व निरीक्षण प्रमुख हैं। जिनके आधार पर अंक निर्धारित किए गए हैं। उक्त अंकों में से न्यूतम 70 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित करने वाली संस्था को विभिन्न स्तरों पर कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया जाता है। डॉ पवन जैन ने बताया कि शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिला अस्पताल सहित 7 सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थाओं तथा 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को बर्ष 2021-22 में अच्छा कार्य करने उपरांत उच्च अंक प्राप्त करने पर प्रदेश स्तर से कायाकल्प अवार्ड प्रदाय किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि प्रदेश स्तर से चयनित 40 जिलों में जिला चिकित्सालय शिवपुरी को संात्वना पुरूस्कार के रूप में 3 लाख रूपए अवार्ड राशि प्रदाय की गई है। इसी प्रकार कोलारस, बदरवास, पिछोर, खनियाधांना, सतनवाडा, करैरा, पोहरी को संात्वना पुरूस्कार के रूप में एक एक लाख रूपए की राशि प्रदाय की गई है इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोड को जिले की विजेता पीएचसी के रूप में 2 लाख रूपए की राशि एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहारी एवं मगरौनी को संात्वना पुरूस्कार 50-50 हजार रू की राशि प्रदाय की गई है। इस राशि का 75 प्रतिशत उपयोग अस्पताल को गुणवत्ता पूर्ण विकसित करने तथा 25 प्रतिशत राशि का उपयोग कर्मचारियों को किए गए उल्लेखनीय कार्य पर प्रदाय की जानी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ पवन जैन ने जिले को कयाकल्प अवार्ड प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3 डॉ रोहित भदकारिया, बॉश कोर्डिनेटर सतीश सोलंकी, चाइल्ड हेल्थ कोर्डिनेटर डॉ यादवेन्द्र भदौरिया सहित जिला क्वालिटी टीम को शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें