ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांगी अनुमति
*जानकी प्रकट उत्सव के अवसर पर कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास कामना के लिये जानकी सेना करेगी सुंदरकांड
शिवपुरी। कश्मीर फाइल्स फिल्म आने के बाद जानकी सेना संगठन अखिल भारतीय द्वारा 1 हफ्ते तक लोगों को निःशुल्क अपने खर्चे पर फ़िल्म सिनेमा घरों मे दिखाई गई थी, अब कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के प्रार्थना स्वरूप जानकी सेना द्वारा 10 मई जानकी प्राकट्य दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक पर सुंदरकांड करने की अनुमति लिखित ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से चाही गयी है। विधिवत अनुमति हेतु शिवपुरी जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन सौंपा गया जिसे डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता ने लेते हुए आश्वासन दिया कि आपकी बात को भारत सरकार तक पहुचा दिया जाएगा। जानकी सेना संगठन का राष्ट्र शांति हेतू कृत संकल्पित राष्ट्रीय महाभियान सुंदरकांड के तहत पिछले 7 वर्षों से लगातार शनिवार के दिन सुंदरकांड किए जा रहे हैं इसके अलावा कोरोना काल से प्रारंभ हुई घर-घर श्रंखला अभी जारी है जिसमें लोग घर पर सुंदरकांड कर उनके फोटो सोशल साइट पर डालकर अपने भाव प्रकट करते हैं। आगामी 10 मई को मां जानकी प्राकट्य दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा विश्व शांति और कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की कामना के लिए श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य 420 वा सुंदरकांड आयोजन किए जाने का निर्णय लिया है,उसी क्रम में जानकी सेना संगठन के 50 सदस्यों की उपस्थिति में दोपहर के समय यह ज्ञापन दिया गया। जानकी सेना संगठन द्वारा यह कार्यक्रम अनुमति के बाद ही किया जाएगा।कलेक्ट्रेट परिसर में भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौपते समय जानकी सेना संगठन के गजेन्द्र यादव एडवोकेट, धीरज जामदार एडवोकेट, प्रेम सिंह कुशवाह, ब्रजमोहन धाकड़ एडवोकेट,ब्रजेश सिंह तोमर संस्थापक सदस्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत,राजेश जैन राजू संयोजक, कल्याण सिंह यादव किसान संघ अध्यक्ष, राजीव शर्मा, शंकर शर्मा,राजकुमार शर्मा स्कूल एसोसिएशन संभागीय उपाध्यक्ष,नरेंद्र पचौरी , वेभव कबीर कुक्कू नगर अध्यक्ष, लेखराज राठौर उपाध्यक्ष,ब्रजेश सोनी सहित भारी मात्रा में सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें