शिवपुरी। मप्र शासन द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रेम धाकड़ जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी शिवपुरी ने कहा कि पूरा देश और मध्यप्रदेश महंगाई की मार से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल से लेकर हर खाद्यान्न के दाम आसमान छू रहे हैं। कोरोना के बाद लोगों की आय में कमी व बेरोजगारी की गंभीर समस्या बनी हुई है। ऐसे में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दाम बढ़ाने का निर्णय, आग में घी डालने जैसा घोर जन विरोधी है। आम आदमी पार्टी ग्वालियर मध्यप्रदेश, प्रस्तावित बिजली के दाम वृद्धि का घोर विरोध करती है। इसके साथ ही पार्टी की मांग है, कि कोरोना काल के सभी बिल माफ किये जायें। अतः मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित किसानों के लिए 11% और घरेलू विद्युत आपूर्ति के लिए 10% बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र रावत जी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकरियों एवं समस्त कार्यकर्ता बंधुओं के साथ आगामी सोमवार दिनाँक 7 मार्च 2022 को जिला कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम विरोध प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें