शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा की प्लास्टिक लाइन कहीं न कहीं रोज फूटने से पानी बर्वाद होता है। आज नगर की अशोक विहार कॉलोनी में पेयजल सप्लाई की लाइन फूटने से सड़क पर पानी फैलता नजर आया। ज्यादा लीकेज के चलते सड़क लवालब हो गई थी। लोगों ने बताया की लाइन लीकेज के चलते सैकड़ों गेलन पानी बह गया। जबकि गर्मी में पानी की एक एक बूंद की एहमियत है। देखिये लाइन लीकेज से सड़क किस तरह तर हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें