कल नपा के वाटसअप पर भेजे थे सड़क किनारे कचरे के फोटो, आज सुबह नपा की टीम ने की सफाई
शिवपुरी। नगर के जिन इलाकों में भी कचरा दिखाई दे जनता को जारी किए गए एक व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भेजना है और नगर पालिका कचरे की सफाई करेगी। बीते रोज नगर के एडवोकेट संजीव बिलगैया के घर के पास सड़क किनारे कचरा जमा था। उन्होंने नपा द्वारा जारी किए गए नंबर पर फोटो भेजें जिसके बाद आज सुबह नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और कचरा साफ कर दिया है, साथ ही आसपास के लोगों को समझाया है कि वे कचरा सड़क पर ना डालें वरना कार्रवाई की जाएगी। एडवोकेट संजीव बिलगैया ने इस मामले को लेकर नगर पालिका के प्रशासक और कलेक्टर अक्षय सिंह को धन्यवाद दिया है। बिलगैया ने कहा कि हमारे अधिकार का उपयोग हमने किया और जो कर्तव्य नगरपालिका को निभाना चाहिए उसकी टीम ने कचरा साफ कर निभाया है इसलिए हम उसका हौसला बढ़ाना चाहते हैं। बिलगैया ने लोगों से भी अपील की कि वे कचरा दान में कचरा रखें और कचरा वाहन आने के बाद उसमें डाले ना कि सड़क पर फेंके। अगर प्रत्येक नागरिक जागरुक हो जाएगा और अपने कर्तव्य को निभाने लगेगा तो शिवपुरी को अब्बल आने से कोई नहीं रोक सकता। स्वच्छता अभियान सभी के लिए है और हम सबको मिलकर यह भागीदारी को निभाना होगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका का व्हाट्सएप नंबर वरदान साबित हो सकता है। लोग इसका उपयोग करें और जब उनके इलाके में गंदगी साफ हो जाए तो मेरी तरह नगर पालिका को धन्यवाद देना ना भूलें। इसके साथ ही यदि नगरपालिका सुनवाई नहीं करती तब भी अपनेअधिकार का उपयोग करें और यह बात सार्वजनिक करें कि फोटो भेजने के बाद भी सफाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आईने की तरह हम काम करेंगे तो तस्वीर साफ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें