शिवपुरी। एम.पी. हाईकोर्ट एग्जाम के कल घोषित हुए रिजल्ट में शिवपुरी जिले की गौरवशाली संस्था गेल कोचिंग के स्टूडेंट्स ने परचम लहरा दिया है। जिसमें यह होनहार के नाम शामिल हैं।
कविता धाकड़
साधना दांगी
रूपेश गुप्ता
कृष्ण कांत शर्मा
नीलेश जाटव
मयंक शुक्ला
साधना रघुवंशी
मुकेश शिवहरे
निधि राठौर
नीलम राठौर
मोहित अवस्थी
सैजल गौतम
कुलदीप ओझा
बता दें कि अभी और परिणाम आने शेष हैं।
पूर्व की ही तरह इस बार भी चयनित छात्र- छात्राओं की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है। गेल संचालक निर्भय गौड़ ने इसे ईश्वर की असीम कृपा और गुरू के आशीर्वाद का फल बताया है। साथ ही चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें