शिवपुरी। नगर पालिका ने कलेक्टर की पहल पर जो नम्बर जनता के बीच कचरा निस्तारण के लिये जारी किया है उससे कई लोगों की समस्या दूर नहीं हुई है। लोग तीन दिन से फ़ोटो ओर स्थान लिखकर भेज रहे हैं लेकिन कचरा साफ नहीं किया गया है। सीएमओ शैलेश अवस्थी जी से लोगों ने कहा कि जिस इलाके में सफाईकर्मी या जिमेदार काम नहीं करते उन पर अब कार्रवाई कीजिये।
ये लोग हैं परेशान
नगर के वर्द्धमान कॉम्प्लेक्स इलाके से तीन दिन से फ़ोटो भेजे जाने की बात गौरव गुप्ता ने कही। उन्होंने धमाका को स्क्रीन शॉट भी भिजवाया है।
-
नगर की जलमंदिर रोड न्यू ब्लॉक पर अजय मजेजी के निवास के पास गन्दगी है। वे भी फ़ोटो भेजकर जानकारी दे चुके लेकिन कचरा साफ नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें