नरवर। सीबीएसई टर्म सेकंड परीक्षा 2022 के संदर्भ में दिनांक 1 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए जाने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय संगठन पनघटा नरवर में तैयारियां कीजा चुकी है। जिसके अंतर्गत विद्यालय में फ्लेक्स बैनर लगाए गए हैं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बहुउद्देशीय भवन एवं स्मार्टलैब में किया जावेगा। प्राचार्य आर कृष्णा ने बताया कि समस्त अभिभावकों, भूतपूर्व विद्यार्थियों तथा स्थानीय निवासियों को फोन तथा व्हाट्सएप द्वारा उक्त कार्यक्रम की सूचना प्रदान कर कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आग्रह किया गया है। प्राचार्य श्री कृष्णा ने समस्त अभिभावकों से अपील की है कि कल 1 अप्रैल को निर्धारित समय 11 बजे से पूर्व संस्था पर उपस्थित होकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सहभागी होवे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें