शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ एवं म प्र राज्य कर्मचारी संघ का विशाल धरना, प्रदर्शन व रैली सोमवार 7 मार्च को भोपाल के कलियासोत
मैदान नेहरू नगर में निकाली जाएगी। जिसमें भारतीय मजदूर संगठन की समस्त अनुषांगिक इकाइयां शामिल हो रही है। संघ द्वारा प्रदेश सरकार से 53 सूत्रीय मांगे जिनमें संगठित व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों, श्रमिकों, आशा उषा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा शासकीय व अशासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लंबित मांग, लिपिकों की वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन योजना बहाली, मंहगाई भत्ता, पदोन्नति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का विभाग में संविलियन, वृत्तिकर बंद करने, छटवें व सातवे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने व अन्य मांगों को लेकर विराट धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है । म प्र राज्य कर्मचारी संघ के समस्त तहसील विकास खण्ड स्तर के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल रवाना होने की अपील अजमेर सिंह यादव विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ व सचिव मप्र राज्य कर्मचारी संघ , दिलीप शर्मा जिलाध्यक्ष मप्र राज्य कर्मचारी संघ, केएस माथुर जिलाध्यक्ष बीएमएस ,पीसी गुप्ता सचिव , मुकेश आचार्य मीडिया प्रभारी कौशल गौतम , योगेश मिश्रा, विजय पाठक, गोपाल जैमिनी, गजेंद्र यादव, कौशल श्रीवास्तव, अनुज गुप्ता, यशपाल जाट , हरभजन कौर सहित समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें