Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: पति की अवज्ञा करने वाली स्त्री सदा कष्ट की भागीदार होती है: आचार्य नरोत्तम शास्त्री

रविवार, 6 मार्च 2022

/ by Vipin Shukla Mama
श्री बालाजी धाम मंदिर पर जारी भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव की सुंदर झांकी
शिवपुरी। श्री बालाजी धाम मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन आचार्य नरोत्तम शास्त्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि स्त्री को सदैव अपने पति का कहना मानना चाहिए और जिन स्त्रियों ने अपने पति की अवज्ञा की है उन्हें कष्ट भोगना पड़ता है और इसके शास्त्र संगत कई उदाहरण हमारे सामने हैं उदाहरण देते हुए उन्होंने माता सती के बारे में बताया कि किस तरह भगवान भोलेनाथ के मना किए जाने के बाद भी जब वह अपने पिता दक्ष के यहां यज्ञ में पहुंची तो वहां पर जग हंसाई के बाद उन्हें कैसे मृत्यु को प्राप्त होना पड़ा था अतः उन्होंने कथा भागवत सुनने आए सभी सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि पति और पत्नी का रिश्ता सदैव सुंदरता से परिपूर्ण और विश्वास से भरा होना चाहिए सदैव एक दूसरे को सम्मान देना चाहिए सदैव अपने पति का कहना मानना चाहिए यही सभी के लिए लाभप्रद होता है। उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी धाम मंदिर पर दोपहर 2:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन आचार्य नरोत्तम शास्त्री द्वारा किया जा रहा है कथा के चौथे दिन यानी रविवार को श्री कृष्ण जन्म उत्सव झांकी की तैयारियां कर ली गई हैं।
श्री बालाजी धाम मंदिर बना वृंदावन धाम
आचार्य नरोत्तम शास्त्री द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया श्री कृष्ण जन्म प्रसंग
श्री कृष्ण जन्मोत्सव नंद घर आनंद भयो भजन पर जमकर थिरके श्रद्धालु
शिवपुरी। श्री बालाजी धाम मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य नरोत्तम शास्त्री द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव का सुंदर प्रसंग सुनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव होने के कारण पांडाल को अति सुंदर तरीके से फूलों और गुब्बारे तिलंगियो से सजाया गया था। श्री कृष्ण जन्म उत्सव को यहां पर धूमधाम से मनाया गया, नंद घर आनंद भयो भजन पर जमकर थिरके श्रद्धालुओं ने नंद बाबा और माता देवकी को नाच गाकर बधाइयां दी। कथा परीक्षित के रुप में संतोष शर्मा रिटायर्ड शिक्षक एवं उनकी पत्नी श्रीमती रामश्री शर्मा देवकी और नंद बाबा के रूप में भगवान श्रीकृष्ण के रूप में सजाएं गए बालक को सिर पर रखकर कथा पंडाल में पहुंचे तो लोगों ने जमकर जयकारे लगाए, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से पांडाल गुंजायमान रहा। गोली, बिस्कुट ,टॉफी, चॉकलेट इत्यादि वर्षा कर कथा पंडाल को आनंदमयी बनाया गया। कथा पंडाल में उपस्थित सभी लोगों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर घूम-घूम कर नृत्य किया और जमकर भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए कुल मिलाकर आज श्री बालाजी धाम मंदिर पूरी तरह वृंदावन धाम दिखाई दे रहा था।







 संगत दे रहे वृंदावन से आए कलाकार
आचार्य नरोत्तम शास्त्री द्वारा श्री बालाजी धाम मंदिर पर कथा भागवत का वाचन पाठ किया जा रहा है, जिसमें अति सुंदर तरीके से जो कलाकार तबला हारमोनियम पेटी पर संगत दे रहे हैं वह सभी कलाकार वृंदावन धाम से आए हुए हैं जो बहुत सुंदर तरीके से श्रीमद्भागवत कथा में संगीत की संगत दे रहे हैं। आपको बता दें कि त्रिलोक चंद्र जी द्वारा गायन,शशि भूषण मिश्रा के द्वारा तबला, रविंद्र जी के द्वारा ऑर्गन,सुरेश जी द्वारा वायलिन और वृंदावन से ही पधारे आकाश के द्वारा पैड वादन किया जा रहा है। उपस्थित कथा श्रवण कई लोगों ने सभी की मुक्त कंठ से तारीफ़ की है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129