रेडिऐन्ट छात्राओं की शानदार नृत्य प्रस्तुति
शिवपुरी। बेहद कम समय में शिवपुरी जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार दून पब्लिक स्कूल ने प्रवेश सत्र 2022-23 के लिये अपना एक एड विडियों लॉन्च किया है। इस एड विडियो में रेडिऐन्ट कॉलेज की छात्राओं ने कत्थक औरभरतनाट्यम नृत्य का आकर्षक फ्यूजन प्रस्तुत किया है। इस एड विडियो में दून स्कूल के सम्पूर्ण कैम्पस को बहुत ही खूबसूरत तरीके से कैमरामेन इम्तिमाज शेख द्वारा शूट किया गया । दून स्कूल द्वारा शूट कराया गया यह एड विडियो अपनी तरह का एक अनोखा एड है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें