ऊमरिकला। ग्राम ऊमरिकला में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 'ग्रह प्रवेशम कार्यक्रम ' का उद्घाटन केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने उदघाटन किया। साथ ही आज ग्राम ऊमरिकला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना एवं मध्यप्रदेश ग्राम राज्य आजीविका मिशन के तहत हितग्राहियों को चेक वितरित किए। श्रीमंत ने कहा कि हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराने मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। #PMAYG 'ग्रामीण' के तहत गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के ग्राम उमरी में शामिल होकर हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं केतहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। उन्होंने कहा कि अपने घर की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं कि उनके मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में हर गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराने के समर्पित प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में 5.21 लाख गरीब परिवारों को आवास की सौगात देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार। कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, जिप सीईओ उमराव मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल आदि मौजूद थे। संचालन गिरीश मिश्रा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें