शिवपुरी। गुंजित नीखरा का पोस्टल असिस्टेंट के पद पर चयन हो गया है। गहोई समाज शिवपुरी क्षैत्र के प्रतिष्ठित समाज सेवी, पूर्व प्राचार्य श्री सीताराम नीखरा खोड बालों के नाती, श्री आनंद नीखरा शिक्षक, दिनकर नीखरा सीएसी , देवेंद्र नीखरा पुरानी शिवपुरी के भतीजे गुंजित नीखरा पुत्र श्री धर्मेन्द्र नीखरा, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन बिलासपुर छतीसगढ़ का चयन पोस्टल असिस्टेंट (एसएससीसे) के पद पर सर्कल ऑफ़िस रायपुर में हो गया है। इनके चयन पर चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे, सहित सभीसामाजिक बंधुओं, मित्रों रिश्तेदारों ने बधाई एबम उज्जबल भबिष्य की कामना की है ।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें